फरीदाबाद, अगस्त 13 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में अनियमित प्ले एवं क्रैच स्कूल का सर्वे शुरू हो गया है। जिनके पास लाइंसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं है, उनकी पहचान की जा रही है। साथ ही जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से उनको नोटिस दिए जा रहे है। जिसमें एक सप्ताह से 15 दिन के अंदर लाइंसेंस लेकर दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा जा रहा है। जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी मिनाक्षी चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बीते कुछ दिनों में 260 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। साथ ही उन्हें स्कूल संबंधित कागजात जमा करने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 30 के आसपास संचालकों ने अपने स्कूल से संबंधित कागजात जमा किए हैं। उनके लाइंसेंस आदि की प्रक्रिया की जा रही है। गौरतलब है कि गौरतलब है कि 11 अप्रैल को सेहतपुर स्थित आर्मी प...