लोहरदगा, फरवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार, लोहरदगा की बैठक शुक्रवार को मुकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता पवन तिग्गा उपस्थित हुए। उन्होने कहा कि मामले में लगभग एक लाख अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून के तहत उपायुक्त को अर्जी दी गयी है। लेकिन अभी तक इस आवेदन पर किसी तरह से कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। जिसके चलते ठगी पीड़ित जमाकर्ता भी परिवार के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। झारखंड सरकार मइयां सम्मान योजना में समय बिता रही है। उसके बावजूद भी सम्मान नहीं मिल पा रहा है। झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा 45 लोगों को सूचना किया गया है कि लोहरदगा में अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून के तहत आवेदन पर यथाशीघ्र सुचारू रूप से कार्रवाई किया जाए...