अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। साइलेंट किलर के रूप के जाने जाना वाला हायपरटेंशन स्ट्रोक का खतरा पैदा करता है। इनका एक दूसरे से सीध संबंध है। इसका प्रकोप अलीगढ़ दो गुनी दर से बढ़ने लगा है। वर्ष 2024 में जहां 4093 हाइपरटेंशन के मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2025 में दो गुना से अधिक मरीज दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2025 में 8828 मरीज दर्ज किए गए हैं। बाहरी खान पान और आलस से इंसान बीमारियों को बढ़ाता ही जा रहा है। यही वजह है कि जिले में हाइपरटेंशन के मरीज जिले में बढ़ते ही जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दो गुनी दर इस बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एनसीडी सेल दर्ज आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2024 में करीब 4093 और वर्ष 2025 में 8828 के मरीज पाए गए। वहीं वित्तीय वर्ष के एक माह में 1150 मरीज पाए ...