फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती की जिला इकाई की कार्यकारणी की बैठक मंगलवार रात को होटल डिलाइट में संपन्न हुई। इस बैठक में उद्योगपतियों ने अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने के लिए पोर्टल शुरू करने की मांग की। हरियाणा बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की घोषणा कर पोर्टल शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक पोर्टल शुरू नहीं हो सका है। उद्यमियों ने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया। वहीं बैठक में न्यूनतम वेतन का मुद्दा भी छाया रहा। न्यूनतम वेतन के मुद्दे पर अपने-अपने सुझाव सरकार को भेजने पर चर्चा हुई। इसी तरह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा औद्योगिक कनेक्शन पर फिक्स चार्ज बढ़ाने पर उद्यमियों ने नाराजगी जताई। इस मुद्दे पर स...