कटिहार, जुलाई 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में उर्वरक विक्रेताओं की गतिविधियों पर जिला कृषि पदाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शुक्रवार को दो प्रतिष्ठानों की उर्वरक अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई। इसमें कदवा प्रखंड के सोसा चौक स्थित एक बीज भंडार और हसनगंज प्रखंड के हसनगंज बाजार स्थित एक बीज भंडार शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक प्रतिष्ठान से जून 2025 में आइएफएमएस पोर्टल के माध्यम से 71.955 मीट्रिक टन यूरिया विक्रय दिखाया गया, जो वर्तमान मौसम की खपत के अनुसार संदेहास्पद है। जब 11 जुलाई को औचक निरीक्षण किया गया, तो प्रतिष्ठान बिना किसी पूर्व सूचना के बंद पाया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि विभागीय निरीक्षण की सूचना मिलते ही दुकान बंद कर दी गई। वहीं, दूसरे प्रतिष्ठान के निरीक्षण में कई अन...