आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर पंचायत महराजगंज की चेयरपर्सन श्वेता जायसवाल ने बुधवार को लिपिक मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उस पर जेम पोर्टल पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने और जांच में बाधा डालने का आरोप है। महराजगंज नगर पंचायत की चेयरपर्सन ने बताया कि लिपिक मनोज कुमार सिंह के खिलाफ जांच में पाया गया कि संबद्धता खत्म होने के बाद भी वह बूढ़नपुर और मार्टीनगंज नगर पंचायतों का काम देख रहे थे। संबद्धता खत्म होने के बाद भी उसने अपने यूजर आईडी पासवर्ड से जेम पोर्टल पर निविदाएं अपलोड कर रिश्तेदारों और परिचितों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन की जांच रिपोर्ट में लिपिक मनोज कुमार सिंह को प्रथमदृष्टया दोषी ठहराया गया था। 12 अगस्त 2025 को जिला सूचना विज्ञान केंद्र एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की संयु...