भभुआ, नवम्बर 24 -- डीएओ ने जांच के दौरान खाद दुकानों के संचालन में पकड़ी अनियमितता कृषि विभाग के अफसरों की टीम खाद दुकानों की जांच का चलाया अभियान (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विभाग ने सोमवार को जिले की उर्वरक दुकानों में जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान अफसरों द्वारा 11 उर्वरक दुकानों के संचालन में विभिन्न तरह की अनियमितता पाई गई। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने जांच की गई 11 में से पांच उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। दुकानदारों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अनुज्ञप्ति रद्द करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि जिन उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है, उनमें चांद प्रखंड के गुप्ता खाद भंडार, दयानंद खाद भंडार, कृषक सेवा केंद्र एवं चैनपुर प्रखंड के महादे...