बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। ग्राम विकास सचिव पिंकी देवी को मूल वेतन पर पदावनति कर दी गई है। यह सजा ग्राम पंचायत में किए गए अनियमित कार्य के चलते दी गई। अपने सजा के खिलाफ सचिव ने न्यायालय की शरण लिया था, लेकिन न्यायालय ने भी उन्हें कोई राहत नहीं दी। मामला विकास खंड साऊंघाट की ग्राम पंचायत केसवारा का है। साऊंघाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत केसवारा में तैनाती के दौरान ग्राम विकास अधिकारी पिंकी देवी और प्रधान पर अनियमितता का आरोप लगा। इसकी शिकायत अतुल कुमार वर्मा निवासी तेनुआ मझौवा मीर ने किया था। शपथ पत्र के साथ दी गई शिकायत की जांच अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने की। जांच में उन्होंने रिपोर्ट दिया कि ग्राम सचिव ने आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया। इसके चलते उन्हें जिला विकास अधिकारी ने निलंबित कर दिया था। निलंबन प्रकरण की जांच के लिए बी...