लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- खाद बिक्री में अनियमितता पर जिला कृषि अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए 10 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं नौ दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इस कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कम्प मचा है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि दुकानदार नियमानुसार ही खाद की बिक्री करें। खाद का रखरखाव ठीक रखें वहीं स्टाक बोर्ड मेनटेन रखने के साथ निर्धारित रेट पर किसानों को खाद उपलब्ध कराएं। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि अनियमितता मिलने पर राधिका ट्रेडर्स बेहजम का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा ज़ुआरी फार्म हब अशोगापुर, राजपूत फ़र्टिलाइज़र्स गुलरिया, किसान खेती बाड़ी केन्द्र नक़हा, सिंह इंटरप्राइजेज फरधान, बालाजी खाद भण्डार मालपुर, गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी मूड़...