मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सकरा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक ने रविवार की देर शाम सकरा के एक थोक खाद विक्रेता पर प्राथमिकी कराई। इसकी जानकारी सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार ने दी। कुमार ने बताया कि सकरा के रघुनाथपुर दोनवां के थोक विक्रेता शशि इंटरप्राइजेज पर कृषि विभाग की क्यूआरटी ने छापेमारी की थी। इस क्रम में प्रतिष्ठान के गोदाम में लाइसेंस से अलग कंपनियों के रासायनिक उर्वरक बड़ी मात्रा में पाये गये। जबकि, प्रतिष्ठान के संचालक शशि रंजन को केवल यारा कंपनी का खाद बेचने और स्टॉक करने के लिए ही लाइसेंस दिया गया था। छापेमारी के दौरान गोदाम में यारा कंपनी का एक भी बोरा नहीं मिला। अन्य कंपनियों का अमोनियम सल्फेट 90 बैग, एसएसपी 378 बैग, पोटास 80 बैग और एपीएस 160 बैग पाया गया। इस कारण उनके गोदाम को ...