अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- किछौछा, संवाददाता। किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से वित्तीय अनियमितता को अंजाम देना काफी महंगा पड़ा है। साथ ही गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण नगर पंचायत में घोर अव्यवस्था, साफ-सफाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ईओ को बंधक बनाने समेत सभी शिकायतों को शासन ने संज्ञान में लिया है। वित्तीय अनियमितता समेत तमाम शिकायतों के क्रम में शासन ने चेयरमैन को कारण बताओ नोटिस जारी की है। शासन से जारी पत्र में कहा गया है कि तात्कालिक प्रभाव से अध्यक्ष के वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों, कृत्यों के निष्पादन एवं निर्वहन से उन्हें प्रविरत (अलग) किया गया है, जब तक कि कारण बताओ नोटिस में अंकित आरोपों से अध्यक्ष विमुक्त नहीं हो जाते। शक्तियों के प्रविरत रहने की अवधि के दौरान चेयरमैन किछौछा के वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग और निष...