प्रयागराज, मार्च 10 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को जिले के तीन केंद्रों पर अनियमितता मिलने पर व्यवस्थापकों को हटा दिया गया। इनके स्थान पर दूसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की चित्रकला, रंजनकला व काष्ठ शिल्प और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भूगोल, कृषि भौतिकी, कृषि जंतु विज्ञान की परीक्षा कराई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि एसपीएसएन इंटर कॉलेज वजीरपुर, कुम्भउना में परीक्षा के दौरान अनियमितता मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक राजीव कुमार त्रिपाठी को हटा दिया गया। उनकी जगह पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज समहन के सहायक अध्यापक संजय सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रामलाल इंटर कॉलेज गुलचपा सैदाबाद में भी अनियमितता पाई गई। केंद व्यवस्थापक रणविजय को हटा दिया गया है। उनकी जगह पं. दीन...