बहराइच, नवम्बर 14 -- बहराइच, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुबेदार यादव ने शुक्रवार को हुजूरपुर क्षेत्र में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान बिक्री में अनियमितता एवं अभिलेख अपूर्ण मिलने पर मान सरजू एंटरप्राइजेज करमुल्लापुर भग्गडवा बाजार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। शुक्ला कृषि केंद्र बउआ चौराहा, महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज कटघरी के स्टॉक वितरण रजिस्टर अपूर्ण होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि पोस मशीन से आधार कार्ड से खेतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें। उर्वरक वितरण के साथ-साथ स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर स्टॉक एवं उर्वरक खरीदने वाले का रिकॉर्ड प्रतिदिन प्रतिदिन मेंटेन कर उर्वरक की बिक्री करें। दुकानदारों को चेतावनी दिया ...