गढ़वा, जुलाई 16 -- गढ़वा, संवाददाता। जिलांतर्गत खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजू देवी पर अनियमितता के मामले में गाज गिरी है। मामले में कार्रवाई करते हुए मुखिया का वित्तीय शक्ति जब्त करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उक्त आशय का आदेश सूबे के पंचायती राज उप निदेशक शैलेंद्र कुमार ने जारी किया है। मुखिया के खिलाफ अनियमितता के मामले में कार्रवाई से प्रखंड में खलबली मच गई है। मालूम हो कि मुखिया के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर तत्कालीन डीसी ने 27 जनवरी 2025 को मुखिया द्वारा अयोग्य व्यक्तियों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने के मामले में मुखिया का वित्तीय शक्ति जब्त करते हुए निलंबित करने की अनुशंसा की थी। उक्त आरोपों की जांच डीसी ने डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कराई थी। ज...