हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार को तहसील परिसर में अरायजनवीस, स्टांप वेंडर्स व सीएससी के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान अनियमितता मिलने पर 13 स्टांप वेंडर्स को नोटिस देने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने स्टांप वेंडर्स व दस्तावेज लेखकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए। तहसील परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान, एसडीएम राहुल शाह व तहसीलदार कुलदीप पांडे की मौजूदगी में स्टांप वेंडर्स, दस्तावेज लेखक व सीएससी के लाइसेंस, प्रमाण पत्र व दस्तावेजों को जांच की गई। लाइसेंस की प्रति नहीं रखने, निर्धारित रेट काउंटर में चस्पा नहीं करने समेत अन्य कई अनियमितताएं मिलने पर 13 वेंडर्स को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि सभी को पारदर्शिता से कार्य कर...