प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ उरूवा के परानीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान का खाता सीज कर दिया है। यह कार्रवाई गांव के राजू पासी की शिकायत पर की गई। राजू की शिकायत पर डीएम ने डीएसटीओ संतोष कुमार को जांच अधिकारी नामित किया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई। राजू पासी ने डीएम से शिकायत की थी कि परानीपुर गांव के विभिन्न बस्तिओं में जो भी विकास कार्य करवाए गए हैं उनमें गुणवत्ता का अभाव है। धंनजय तिवारी के घर से आशीष मिश्र के घर तक खंड़जा मार्ग के लिए दो लाख 32 हजार रुपये की राशि निकाली गई, लेकिन काम नहीं हुआ। वित्तीय अनियमितता पाई गई। पीडब्ल्यूडी मार्ग से बैद्यनाथ गुप्ता के घर तक खंड़जा मार्ग के लिए दो लाख 24 हजार रुपये की राशि 30 मार्च को 2019 को निकाली गई। निर्माण अधूर...