लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भ्रष्टाचार में में गन्ना विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। वित्तीय अनियमितता और गन्ना आपूर्ति नीति उल्लंघन कर चहेतों को फायदा पहुंचाने के आरोप में संभल के रजपुरा की ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ममता भारती को निलंबित कर दिया गया है। चार गन्ना पर्यवेक्षकों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति के तहत यह कठोर कार्रवाई की गई है। मुरादाबाद परिक्षेत्र में संभल के रजपुरा की ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ममता भारती पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे। मामले की जांच में आरोप सही पाए गए। ऐसे में गन्ना विकास विभाग ने इन्हें जांच अधिकारी की सिफारिश पर निलंबित कर दिया। इसके साथ हीसीतापुर के हरगांव में तैनात गन्ना पर्यवेक्षक कमल सिंह,...