बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव अर्रोड़ा में राशन डीलर के यहां अनियमितता मिलने पर पूर्ति निरीक्षक ने जिलाधिकारी के निर्देश पर दुकान को निलंबित कर राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मंगलवार को गांव पहुंचकर परिषदीय विद्यालय में राशन डीलर की जांच के दौरान कार्डधारकों ने राशन डीलर के खिलाफ बयान दर्ज कराए। 14 लोगों द्वारा दर्ज कराए गए बयान में बताया गया कि राशन डीलर प्रति यूनिट कम राशन देता है। साथ ही राशन डीलर के पुत्र ने ई-केवाईसी के नाम पर तीन सौ रुपए की अवैध रूप से वसूली की। राशन डीलर की दुकान पर 14.43 कुंतल चावल व 9.24 कुंतल गेहूं का स्टाक कम बैठा। जिसकी कालाबाजारी करने की आशंका है। पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर आरोपी रा...