कुशीनगर, अक्टूबर 1 -- कुशीनगर। पटहेरवा के नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य पर अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत पटहेरवा निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने डीआईओएस से किया है। शिकायकर्ता ने आगामी दो अक्तूबर से विद्यालय परिसर में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। डीआईओएस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया है कि वह विद्यालय के मातृ संस्था लोक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य के खिलाफ अनियमितता व भ्रष्टाचार करने का शिकायती पत्रक सौंप कर जांच की मांग की थी। इसकी जांच जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गयी। डीआईओएस के आख्या मांगने के बावजूद प्रधानाचार्य आख्या प्रस्तुत करने में हीलाहवाली कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...