जहानाबाद, मई 30 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सूरजपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सुनील दास के दुकान में औचक निरीक्षण के क्रम में एसडीओ जहानाबाद के द्वारा भारी हेर फेर का मामला उजागर हुआ है। अनियमितता को देखते हुए राशन दुकानदार पर थाना आपूर्ति पदाधिकारी रौशन कुमार द्वारा आवशयक वस्तु अधिनियम के तहत हुलासगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिक के अनुसार दुकानदार द्वारा लाभुकों के बीच राशन वितरण के लिए अनाज का उठाव किया गया तथा लाभुकों के बीच वितरण भी नहीं किया गया। जब एसडीओ जहानाबाद के द्वारा स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक शून्य पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...