सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- बांसी। हिन्दुस्तान संवाद जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने मिठवल एवं खेसरहा क्षेत्र के 13 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर स्टाक एवं वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया। वितरण रजिस्टर में दर्ज किसानों के मोबाइल पर वार्ता की एवं पीओएस मशीन में फीड उर्वरक स्टाक का मिलान भौतिक स्टाक से किया। उर्वरक प्रतिष्ठानों में अनियमितता मिलने पर पांच प्रतिष्ठानों रवि ट्रेडर्स पेड़ारी, राज किसान घर पेड़ारी, अयोध्या खाद भंडार कलनाखोर, दामोदर प्रसाद कलनाखोर एवं मां वैष्णो खाद भंडारर जोगिया के उर्वरक निबंधन प्रमाण पत्र को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड लगाये तथा वितरण...