सिद्धार्थ, मई 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उस्का बाजार ब्लॉक क्षेत्र के महुलानी गांव में हैंडपंपों की मरम्मत में फर्जी बिल बाउचर लगाकर भुगतान कराने के दबाव संबंधी ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत की जांच में अनियमितता मिलने पर डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश निर्गत किया है। महुलानी गांव के ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार गुप्त ने बीडीओ को शिकायत पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान हैंडपंप मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल बाउचर लगाकर भुगतान करने का दबाव बना रहे हैं। इसके बाद मामले में टीम गठित कर जांच कराई गई। तीन सदस्यीय जांच टीम को पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान की ओर से दिए गए इस्टीमेट, एमबी और बाउचर की छायाप्रति उपलब्ध कराई। अधिकांश अभिलेख पर स...