बक्सर, अप्रैल 12 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। कार्य में अनियमितता के आरोप में इटाढ़ी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय केसठ बीआरसी कार्यालय बनाया गया है। यह करवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने की है। निर्गत पत्र में कहा है कि मार्च माह में विद्यालय की जांच की गई थी। जिस दौरान यह सामने आया कि किचेन शेड अधूरा रहने के बाद भी संवेदक को एनओसी दे दिया गया। विद्यालय में लगाए गए बोरिंग कार्य में भी लापरवाही बरती गई है। मध्यान भोजन एलपीजी गैस पर नहीं बनाया जा रहा था। बल्की उपला और लकड़ी पर बनाते हुए पाया गया था। मध्यान भोजन की संचिका का सही तरीके से संधारण नहीं किया गया था।निरीक्षण के दौरान कंपोजिट ग्रांट की राशि का बिल बाउचर प्रस्तुत नहीं किया ग...