भागलपुर, जुलाई 18 -- जमुई। हिंदुस्तान संवाददाता । जमुई जिला कृषि प्रधान जिला है। धान की खेती जमुई जिला की मुख्य खेती है। जिले में कोई भी छोटा बड़ा उद्योग नहीं है जिसके कारण खेती है जिले के किसानों को मुख्य पेसा है। इस साल बारिश अच्छी हुई है। धान का बिचड़ा तैयार हो रहा है। जिले में छिटफट तरीके से करीब 1000 हेक्टेयर में अभी धान की रोपनी हुई है। जिले के किसान को धान की रोपनी में उर्वरक की आवश्यकता होती है। खाद दुकानदार धान के फसल में खाद के कालाबाजारी में लग जाते हैं। खाद की कालाबाजारी को बचाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने छप्पर हमारे दल का गठन किया है और छापेमारी दल पूरे जिला में भ्रमण कर रहा है। जहां भी पूरी भी शिकायत मिलती है टीम पहुंच जाती है और अपना कार्रवाई में लग जाती है। जिले के अनियमितता के आरोप में जिले के दो खाद दुकानदार को लाइसे...