छपरा, मई 2 -- दाउदपुर(मांझी)। प्रखंड के मटियार-गोढा सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिलने पर विभाग की विजिलेंस टीम ने सड़क की जांच की। जांच के लिए विजिलेंस टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और संवेदक द्वारा स्टीमेट को ताक पर रखकर सड़क निर्माण कराने की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि 12 फीट चौड़ी सड़क की जगह कहीं आठ फीट तो कहीं दस फीट चौड़ी सड़क बनाई गई है। विजिलेंस टीम ने सड़क की मापी कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं कई जगह ग्रामीणों ने दिखाया कि न तो ठीक से मिट्टीकरण कराया गया है और न स्टीमेट के अनुसार पक्कीकरण ही की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में प्राय: हर साल बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। सड़क की स्थिति ऐसी है कि बाढ़ का पानी झेल नहीं पाएगी। विजिलेंस टीम ने आश्वस्त किया कि ग्...