बगहा, जुलाई 14 -- बेतिया, हप्रि। मनरेगा योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने इसको ले साफ तौर पर चेतावनी दी है। सोमवार को समाहरणालय सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा योजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता और आकर्मण्यता तथा अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं से भी किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होगी तो सीधे बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम खेल मैदान की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि खेल मैदान मनरेगा की वर्तमान में सबसे प्राथमिक योजनाओं में से एक है। प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा में खेल के मैदान को...