सासाराम, जून 22 -- संझौली, सोनू कुमार। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत पौधरोपण अभियान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। बताया जाता है कि करमैनी पंचायत में मनरेगा के तहत कराये जा रहे पौधारोपण अभियान में बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आई है। लाखों रुपये की लागत से गांव के समीप पौधे लगाने का दावा किया गया था, लेकिन हकीकत में ज्यादातर स्थानों पर जो पौधे लगे थे, वह अब पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। राजाडीह गांव निवासी विकास कुमार ने बताया कि राजडीह महावीर मंदिर से ब्रह्म बाबा होते हुए दिनेश्वर पांडेय के दलान, राजाडीह गांव से राजाडीह पुल होते हुए मिश्रवलिया रोड तक लाखों की लागत से पौधे लगाये गये थे। लेकिन, अब वहां पर कोई पौधा नहीं है। योजना के तहत कार्यरत वन पोषकों को उनके मेहनताना तक नहीं मिल पाया। बताया जाता है कि विभाग के अधिकारी सीधे तौर...