संतकबीरनगर, जून 28 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर शुक्रवार को धनघटा थाना क्षेत्र के रामजंगला गांव में शिकायत की जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी हैंसर बाजार के समक्ष ही शिकायतकर्ता और प्रधान पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गए और मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट की सूचना पर तत्काल धनघटा पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रधान और शिकायतकर्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए तीनों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया। धनघटा थाना क्षेत्र के रामजंगला गांव निवासी विनोद पुत्र स्व. रामआसरे द्वारा जिलाधिकारी को बीते दिनों गांव में चल रहे मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को मातहत कर्मचा...