गिरडीह, मई 11 -- पीरटांड़। निर्माणाधीन पालगंज-खेताडाबर पथ निर्माण में लगातार अनियमितता की शिकायत सामने आ रही है। सम्बन्धित गांव के ग्रामीणों द्वारा इस बाबत शिकायत की जा रही है। शनिवार को पालगंज के कुछ ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाकर गुणवत्ता की मांग को लेकर घंटों निर्माण कार्य बंद करा दिया। हालांकि सम्बन्धित अभियंता की पहल के बाद सड़क निर्माण चालू हो गया है। बताया जाता है कि पीरटांड़ को धनबाद से जोड़ने वाला पालगंज खेताडाबर पथ करोड़ों की लागत से सुदृढ़ किया जा रहा है। सड़क निर्माण में ग्रामीणोंद्वारा गुणवत्ता पर लगातार सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकारी राशि की लूट का आरोप लगाया है। गत सप्ताह मसनुटांड़ के ग्रामीणों ने गोलबंद होकर सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया था। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत के बाद निर्माण कार्य में सु...