गढ़वा, जून 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत संचालित प्रज्ञा केंद्रों की कार्यप्रणाली, सेवाओं की गुणवत्ता और आम जनता को तकनीकी सुविधाएं सुलभ कराने को लेकर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। सीएससी मैनेजर ने बैठक में डीसी को जिले में संचालित प्रज्ञा केंद्रों (सीएससी) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी गढ़वा जिले में कुल 2317 रजिस्टर्ड प्रज्ञा केंद्र हैं। उनमें 1300 प्रज्ञा केंद्र कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सरकारी और निजी सेवाएं डिजिटल माध्यमों से उपलब्ध कराना है ताकि सरकारी योजनाओं, वित्तीय सेवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकें। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी प्रज्ञा केंद्रों म...