दुमका, अगस्त 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। पंचायत मद से चापाकल में जलमीनार निर्माण कराए बगैर ही लाभुक समिति से मुखिया द्वारा दो योजनाओं की कुल 3 लाख 30 हजार रुपए सरकारी राशि को अपने निजी बैंक खाते में गबन किए जाने की नियत से लंबे समय से रखे जाने का मामला सामने आया है। मामला दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड के अमडापहाड़ी पंचायत की है। जानकारी के मुताबिक उपरोक्त मामले में रामगढ़ बीडीओ ने संबंधित मुखिया को स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के भीतर जबाव तलब किया है। स्पष्टीकरण में बीडीओ ने साफ तौर पर कहा है कि आखिर किस नियम के तहत अमडापहाड़ी पंचायत के जियापानी एवं सारेपानी ग्राम में 15वीं वित्त आयोग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचायत मद से निर्मित एनु देहरी घर के सामने व जियालाल घर के पास चापाकल में जलमीनार निर्माण से संबंधित दोनों योजना की कुल राशि 3 ...