लखनऊ, नवम्बर 18 -- सहकारिता विभाग के चार अधिकारियों को कार्यों में अनियमितता व लापरवाही बरतने के कारण किया गया निलंबित लखनऊ, विशेष संवाददाता सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने मंगलवार को किसानों की शिकायत में दोषी पाए जाने पर चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसके तहत सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक महोबा विनय कुमार तिवारी और महोबा के जिला प्रबंधक कोऑपरेटिव फेडरेशन लि. रज्जन लाल को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह देवरिया के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक रमेश त्रिपाठी और जिला प्रबंधक, कोऑपरेटिव फेडरेशन लि. देवरिया के जिला प्रबंधक वीरेन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...