रामपुर, अगस्त 21 -- क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित मानपुर किसान सेवा सहकारी समिति में खाद की कालाबाजारी के आरोपों की जांच के बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गणेश गुप्ता ने समिति के सचिव बांके खां को सस्पेंड कर दिया है। उन पर अनियमितताओं का आरोप है। मामला सोमवार की देर रात का है। ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि रात में समिति को खोलकर खाद की अवैध बिक्री की तैयारी की जा रही है। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रात में समिति खुली हुई थी। इस पर ग्रामीणों ने कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि दिन में उन्हें खाद के लिए भटकना पड़ता है जबकि रात में गुपचुप तरीके से खाद की अवैध रुप से बिक्री होती है। हंगामे की जानकारी मिलते ही समिति के चेयरमैन पति सौरभ गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और किसी ...