फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में बजट का खजाना क्या खोला गया प्रधान और सचिव की दुरभि संधि से लगातार अनियमिततायें प्रकाश में आ रही हैं। शमसाबाद के नगला बसोला ग्राम पंचायत में ग्राम निधि प्रथम में प्रधान और दो पंचायत सचिवों को दोषी पाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने नगला बसोला की प्रधान अंजू के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। समिति के माध्यम से ग्राम पंचायत के विकास कार्य कराये जायेंगे। नगला बसोला के राजकुमार, बालकराम, पूसेलाल आदि ने शपथ पत्र के साथ शिकायत की थी कि विगत पंचवर्षीय योजना में प्रधान अंजू ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। इस पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी, सहायक अभिंयता डीआरडीए की जांच समिति गठित की थी। जांच समिति के नामित अधिकारियों ने अपनी जांच आख्या डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराय...