बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र के गांव वैर स्थित इंटर कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर शनिवार को शिक्षकों व छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाये। छात्रों ने प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शांत कराने का प्रयास किया। परंतु शिक्षक कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यालय के गेट पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार को दोनों पक्षों से बातचीत कर समस्याओं के समाधान के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। वैर स्थित आनंद राज सुराना भाटी इंटर कॉलेज में शनिवार को शिक्षकों व छात्रों ने शिक्षण कार्य बंद कर कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार अंकित सिंह को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अतिर...