मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रबंधन की अनियमितताओं एवं पुजारी के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने सोमवार को तीन सूत्री शिकायत पत्र बिहार हिंदू धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष को भेजा है। पत्र में उल्लेख किया है कि पुजारी के द्वारा मंदिर की मर्यादा और प्रतिष्ठा का खयाल नहीं रखा गया। इससे मंदिर से जुड़े शिवभक्तों की भावना आहत हुई है, वे भयाक्रांत हैं। अध्यक्ष ने मंदिर के दानपात्र और अन्य चढ़ावे में भी घोटाले का उल्लेख किया है। पत्र में श्रावण महीने में कांवरियों के लिए घोषित अरघा व्यवस्था को नजरअंदाज कर अति विशिष्ट लोगों को नियम विरुद्ध ढंग से गर्भगृह में ले जाकर पूजन एवं दर्शन कराए जाने की शिकायत भी की गई है। आचार...