सहारनपुर, अगस्त 25 -- वार्ड 15 की सभासद सबा परवीन एवं पूर्व सभासद दानिश कुरैशी ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार, निर्माण कार्यों में अनियमितताओं और सफाई व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाते हुए आगामी 29 अगस्त को पालिका कार्यालय में धरने का ऐलान किया है। अधिशासी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सभासद ने नगर की अनेक गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमन कॉलोनी में बनी दो सड़कें एक माह में ही टूट गईं, जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करती हैं। बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। इसके अलावा लगाए गए हैंडपंप मानक के अनुसार नहीं बने। ईदगाह के पीछे और राजकीय डिग्री कॉलेज के सामने लगे कूड़े के ढेरों को हटाने की मांग भी बार-बार करने के बावजूद पूरी नहीं की गई। इसी प्रकार अन्य समस्याओं का समाधान भी अब तक ...