शामली, अप्रैल 19 -- ग्राम जाफरपुर में नियमितताओं का विरोध करने पर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने व धमकाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने ग्राम प्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दिया। थाना भवन क्षेत्र के गांव जाफरपुर निवासी पीड़ित संजय कुमार पुत्र धर्म सिंह ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि पीड़ित के गांव का ग्राम प्रधान गांव में कराई जा रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता बरत रहा है। आरोप है जिसका विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए फोन पर धमकाया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर तथा फोन कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को देते हुए ग्राम प्रधान पवन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रार...