गढ़वा, जनवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के जिलास्तरीय प्रमुख पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रंका मोड़ स्थित तिवारी रेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान पार्टी के पुराने साथी अब्दुल मन्नान और वार्ड संख्या आठ के पूर्व वार्ड पार्षद संजय ठाकुर ने आजसू पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के केंद्रीय सचिव उमाकांत तिवारी और केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा ने पार्टी का पट्टा पहनाकर दोनों को विधिवत पार्टी में शामिल कराया। बैठक में नगर परिषद गढ़वा में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और जनता से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर कहा गया कि आजसू पार्टी द्वारा इन विषयों को लेकर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर विकास विभाग के मंत्री और...