सोनभद्र, जनवरी 24 -- अनपरा,संवाददाता। अनियन्त्रित हाइवे ने शुक्रवार रात्रि में नेशनल हाइवे-39 पर एचएससीएल कालोनी के पास बिजली के तार और खम्भे तोड़ दिये। इसके चलते काशीमोड़ से डिबुलगंज और करहिया तक की तथा भाठ क्षेत्र में मेडरदह तक की बत्ती गुल हो गयी। शनिवार सुबह से ही बिजली कर्मी पोल बदलने की कवायद में लग गये। इस बीच आधा दर्जन जगह पर तार टूटने से देर शाम तक बिजली बहाल नही हो सकी थी। बिजली कर्मियों ने बताया कि देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। इस बीच संयुक्त चिकित्सालय में भी बिजली आपूर्ति बाधित होने से इलाज को आये मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों एवं मरीजों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति परियोजना की लाइन से सुनिश्चित करायी जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...