मुंगेर, नवम्बर 26 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। मंगलवार को सुबह में बरियारपुर सुलतानगंज मार्ग में कल्याणपुर गांव के समीप एक बाईक चालक अचानक सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गया। जिससे बाईक चालक 18 वर्षीय युवक चित्तू कुमार, पिता कन्हैया मंडल, ग्राम कल्याणपुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए मुंगेर अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह में बाईक से चित्तू कुमार कुमार बरियारपुर की तरफ आ रहा था, इसी क्रम में सड़क किनारे नाला पर बना डिवाइडर से टकरा गया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चितू को इलाज के लिए मुंगेर अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक कल्याणपुर गांव का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...