सिद्धार्थ, मई 4 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली लोटन के बनियाडीह चौराहे के आगे बीआरसी मोड़ पर एक अनियंत्रित बाइक सवार सांकेतिक बोर्ड से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। उसे सीएचसी लोटन में भर्ती करा दिया गया है। भुसौला माफ़ी निवासी कमलेश पुत्र बुद्ध सागर वीडियो कैमरा चलाने का रोजगार करता है। शनिवार रात्रि लगभग दस बजे कोतवाली के किसी गांव में उसके वीडियो कैमरा की बुकिंग थी। वह अपने वीडियो कैमरा चलाने वाले सहयोगियों को गंतव्य स्थान पर छोड़कर वापस आ रहा था। बनियाडीह चौराहे के आगे बीआरसी मोड़ पर पहुंचा ही था कि सामने से बड़ी गाड़ी आ गई। उसकी रोशनी से वह अनियंत्रित हो गया और वह सड़क के किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन आनन फ़ानन में कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन लेकर पहुंचे। वहां उसका इला...