रामपुर, जुलाई 10 -- रामपुर दिशा से आ रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई।हादसे में उसमें सवार सात लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा बुधवार को देर रात नगर के हाइवे स्थित रोरा कलां बाईपास पर हुआ। जहां रामपुर कस्बा के शक्ति नगर कालोनी निवासी रामौतार अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर स्थित अपने गुरु के आश्रम जा रहे थे।उनके साथ पत्नी विमला देवी, पुत्र अरविंद, पुत्रवधू कंचन, नाती चार वर्षीय आरव, तीन वर्षीय संस्कार और पुत्र की साली नैंसी बैठी हुई थी। स्कार्पियो को उनका पुत्र अरविंद चला रहा था।इसी दौरान अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई।हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार सुनकर गआसपड़ोस के लोग मौके...