चंदौली, मई 1 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के बुद्धपुर (बूढ़ेपुर) गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर 12 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। इस दौरान सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। वही पेड़ से स्कॉर्पियो के जोरदार टक्कर से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर राहत कार्य में जुट गये। पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुटी है। बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर (बड़की बारी) निवासी मुकेश विश्वकर्मा अपने बहन की शादी के बाद अपने रिश्तेदारों को धानापुर के पूरा जगरनाथ गांव छोड़ने जा रहा था। बुधवार की दोपहर में धानापुर चहनियां मार्ग पर स्थित बुद्धपुर गांव के समीप पहुंचा कि चालक को नींद आ गई। इस दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थ...