सिद्धार्थ, अक्टूबर 7 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के जोगिया चौराहा से पहले एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 20 फीट गहरी खाई में चली गई। इसमें कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवार में मौत की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के महुलानी गांव निवासी मनीष पांडेय (28) पुत्र धीरेंद्र पांडेय बांसी की ओर से अपनी कार से घर की ओर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे लौट रहे थे। वह जोगिया कोतवाली क्षेत्र के जोगिया चौराहा से पहले एक हल्के से मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार होने की वजह से नियंत्रण खो दिया और कार सहित सड़क किनारे 20 फीट नीचे खाई में चले गए। दुर्घटना देख कर गुजर रहे राहगीर दौड़ क...