रामपुर, जून 8 -- चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के समीप के गांव रामपुर धम्मन के पास दढ़ियाल काशीपुर रोड पर एक कार 33 केवी के विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विद्युत पोल के तीन टुकड़े हो गए। कार के भी परखच्चे उड़ गए। रविवार दोपहर को हादसे में कार में सवार थाना टांडा के गांव चक गजरौला निवासी आकाश पुत्र वीर सिंह, गांव चंदुपुरा निवासी संजय ठाकुर पुत्र पूरन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों कार सवार चंदुपुरा शिकमपुर से उत्तराखंड काशीपुर के मुकंदपुर बुढ़िया फॉर्म मैं संधू रोडलाइंस पर जा रहे थे। जैसे ही वह दढ़ियाल काशीपुर मार्ग पर चौकी क्षेत्र के गांव रामपुर धम्मन के पास पहुंचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर 33 केवी के विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर...