बिहारशरीफ, मई 8 -- अनियंत्रित होकर वाहन पलटा, 3 महिलाएं समेत 5 घायल घायल होने वाले लोग नवादा के महरथ के रहने वाले बरबीघा-वारिसलीगंज रोड में शेखोपुर बाजार के पास हादसा शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। बरबीघा-वारिसलीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर शेखोपुर बाजार के पास मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उस पर सवार लोग जख्मी हो गये। घायलों में नवादा जिले के महरथ गांव निवासी अशोक ठाकुर की 40 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी, भूषण ठाकुर की 45 वर्षीया पत्नी सारो देवी, स्व. झींगन ठाकुर की 40 वर्षीया पत्नी रूपी देवी, अरविंद ठाकुर के 11 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं अरविंद ठाकुर की 14 वर्षीया पुत्री भारती कुमारी शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन बरबीघा की तरफ से आ रहा था। विपरीत दिशा से आ रही बस से बचने के चक्कर में वाहन पलट गया। स्थानीय लोगों सभी घ...