चतरा, जून 16 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा थाना क्षेत्र के रंथा मोड़ के समीप सोमवार को बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुंदा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है युवक स्पलेंडर बाईक जेएच13के 2470 से लावालौंग की तरफ़ से कुंदा की ओर से आ रहा था। युवक की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कोलमालहन निवासी अभिषेक कुमार पिता गोपाल यादव के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...