हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर भवन से जा टकराई, जिससे कार में सवार तीन पर्यटक घायल हो गए। घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया गया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी अंकित अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। बताया गया कि वह गूगल मैप की सहायता से रास्ता देख रहे थे और बीडी पांडे अस्पताल के पीछे वाले मार्ग पर पहुंच गए, जहां आगे का रास्ता बंद था। कार को पीछे करने के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने स्थित एक भवन से टकरा गया। टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार अंकित, उनकी पत्नी वृंदा और बेटी अनाइका घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टर कोमल के अनुसार, वृंदा का हाथ फ्रैक्चर हुआ है जबकि अन्य को सामान्य चोटें आईं। प...