साहिबगंज, सितम्बर 1 -- राजमहल, प्रतिनिधि। सिरसी - मंडई मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। जानकारी के अनुसार कटघर, बुरहान टोली की केसो देवी (38) अपने पुत्र सुरेश महतो के बाइक पर बैठ कर राजमहल रविवार साप्ताहिक हाट से कर्मा पूजा के लिए सामान खरीद कर घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे में अचानक ब्रेक लगाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए पुत्र ने उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया । ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर गुफरान आलम में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही राजमहल थाना के एएसआइ महादेव उरांव अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की। फरियाद लेकर पहुंचने वाले से मित्रता पूर्वक व्यवहार करे...